राजस्थान : पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बाद सीमावर्ती जिलों में ‘ब्लैकआउट’ लागू

जिलों में शुक्रवार रात पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट’ रहा था
ब्लैकआउट
ब्लैकआउट
Published on

जयपुर : पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम को तोड़ने की खबर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ-साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट’ जारी करते हुए ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया ।सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार रात को अनेक जगह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए थे, जिन्हें भारतीय रक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था। पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अनेक जिलों में शुक्रवार रात पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट’ रहा था।

इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोगों को शनिवार शाम थोड़ी राहत मिली और हालात सामान्य होते दिखाई दिये। शनिवार शाम संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इन इलाकों के कस्बों व शहरों में बाजार खुले और जनजीवन सामान्य होता नजर आया।

प्रशासन के अनुसार, जोधपुर और जैसलमेर में ‘ब्लैकआउट’ जारी रहेगा तथा ड्रोन उड़ाने व आतिशबाजी पर प्रतिबंध जैसी अन्य पाबंदियां जारी रहेंगी। जोधपुर के जिलाधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि जिले में रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक ‘ब्लैकआउट’ रहेगा।

जोधपुर की सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती लेकिन यह रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जैसलमेर में रात 11 बजे से ‘ब्लैकआउट’ तय था लेकिन पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की खबर के बाद इसे जल्दी ही लागू कर दिया गया।

इस बीच गंगानगर में सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों ने संघर्ष विराम के फैसले का स्वागत किया। स्थानीय किसानों ने कहा कि अब वे बिना किसी डर के घूम सकते हैं। जैसलमेर और बाड़मेर में शाम को दुकान खोल दी गईं। गंगानगर सहित अनेक शहरों व कस्बों में शनिवार को दिन में बाजार आमतौर पर बंद रहे थे और प्रशासन की ओर से लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई थी।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जिलों और उनके निकट के जिलों में कानून- व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक बैठक की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in