राजस्थान : भजनलाल सरकार ने शुरू की ‘गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास’ योजना

राजस्थान के 41 ब्लॉकों में समावेशी और सतत विकास सुनिश्चित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : राजस्थान सरकार ने हर जिले में एक-एक ब्लॉक के विकास के लिए ‘गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना’ शुरू की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी 41 जिलों के एक-एक ब्लॉक में इस योजना की शुरुआत की।

इस योजना के जरिए सभी चिन्हित ब्लॉकों में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, आधारभूत संरचना, कौशल विकास एवं सामाजिक विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नवाचार आधारित कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस योजना की विभिन्न स्तर पर निगरानी की जाएगी और राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर समितियां कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा करेंगी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय समितियां बनाई गई हैं।

वित्त वर्ष 2025-26 के राज्य बजट में आकांक्षी ब्लॉक्स के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक के लिए 1.5 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल है।

योजना से संबंधित 30 ब्लॉकों से ‘प्लान ऑफ एक्शन’ प्राप्त हो चुके हैं और योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ब्लॉकों को प्रोत्साहन स्वरूप वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

पहला स्थान प्राप्त करने ब्लॉक को 50 लाख रुपये, दूसरे स्थान को 35 लाख, तीसरे स्थान को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

योजना के क्रियान्वयन के लिए अब तक सभी चयनित ब्लॉकों द्वारा बेसलाइन डाटा संग्रहण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और सभी चयनित ब्लॉकों से ब्लॉक विकास रणनीति प्राप्त हो चुकी है।

इस बीच मुख्यमंत्री शर्मा ने राष्ट्रीय पोषण माह-2025 में राजस्थान को देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि जनसहभागिता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की निष्ठा व मेहनत और राज्य सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह कीर्तिमान सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in