

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा द्वारा हाल ही में मुगल शासक औरंगजेब को कथित तौर पर ‘कुशल प्रशासक’ बताए जाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय के पिछले दरवाजे से प्रशासनिक भवन में घुस गए और शीशे तोड़ दिए, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलाई गई।
प्रोफेसर मिश्रा ने पिछले हफ्ते विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित संगोष्ठी 'भारतीय ज्ञान प्रणाली: विकसित भारत 2047 के लिए रोडमैप' के दौरान औरंगजेब की प्रशासनिक क्षमताओं का उल्लेख करते हुये मुगल बादशाह कुशल प्रशासक बताया था।
बाद में जारी अपने स्पष्टीकरण में मिश्रा ने कहा कि वक्तव्य को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और उसे संदर्भ से इतर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने औरंगजेब का महिमामंडन नहीं किया।
भाजपा के शहर जिला महामंत्री डा. पंकज गोराणा ने कहा कि महाराणा प्रताप की धरती पर कुलगुरु ने जो बयान दिया वह मेवाड़ के लिए सहनीय नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान छात्र प्रशासनिक भवन के गेट पर चढ़ गए जबकि कुछ पिछले दरवाजे से जबरन घुस गए जिससे शीशे टूट गए। पुलिस उपाधीक्षक छगन पुरोहित एवं अन्य पुलिस अधिकारी हालात को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे।