राजस्थान : कोटा में बिहार के एक ‘नीट’ अभ्यर्थी ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाई

कोटा में इस साल छात्र आत्महत्या का यह 11वां मामला
सांकेतिक छवि
सांकेतिक छवि
Published on

कोटा : कोटा में रहकर पढाई कर रहे बिहार के 18 वर्षीय एक ‘नीट’ अभ्यर्थी ने मंगलवार तड़के अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार कमरे से बरामद कथित ‘सुसाइड नोट’ में छात्र ने लिखा है कि उसके इस कदम के पीछे न तो उसका परिवार और न ही ‘नीट-यूजी (मेडिकल प्रवेश परीक्षा)’ की तैयारी कारण है।

पुलिस के अनुसार कमरे से 'सुसाइड नोट' बरामद हुआ है। उसमें छात्र ने लिखा है कि उसके इस फैसले के लिए न तो उसका परिवार और न ही नीट परीक्षा की तैयारी जिम्मेदार है।भारद्वाज ने बताया कि नोट में छात्र ने अपने इस आत्मघाती कदम की वजह नहीं बताई। उन्होंने बताया कि छात्र ने यह भी अनुरोध किया है कि उसका नाम, परिवार का विवरण या फोटो मीडिया के साथ साझा न किया जाए। उन्होंने बताया कि छात्र के इस कदम के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

कुन्हाड़ी थाने के अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि बिहार के छपरा का यह छात्र करीब एक साल से यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रहा था और लैंडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रावास में रह रहा था। भारद्वाज ने कहा कि यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले इस छात्र ने अपनी बहन को व्हाट्सएप संदेश भेजा जिसके बाद छात्र की बहन ने छात्रावास के ‘केयरटेकर’ को कॉल की और अपने भाई के कमरे को देखने को कहा।

देश के कोचिंग हब कोटा में इस साल छात्र आत्महत्या का यह 11वां मामला है। पिछले साल यह संख्या 17 थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in