राजस्थान : जैसलमेर में महत्वपूर्ण स्थलों के पास संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर 9 लोग गिरफ्तार

आरोपियों से विभिन्न एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ जारी
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

जयपुर : राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुलिस ने सदर, कोतवाली और पोकरण थाना क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के पास संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से विभिन्न एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ की जा रही है।

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर पुलिस ने जिन नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पांच जैसलमेर, तीन बाड़मेर एवं एक बिहार का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी धर्मनाथ जोगी (21), जीतु नाथ जोगी (27), रूपचंद ओड (44), लखुराम ओड (33), हरीश ओड (19), मनोहर राम ओड (19), उगाराम ओड (20), मोहम्मद रहमत (22) एवं खेताराम मेघवाल हैं। चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खेताराम के विरूद्ध बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में सेंधमारी के करीब दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।

जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य को मद्देनजर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के आस-पास बिना काम के नहीं जाए एवं सरकार की विभिन्न एजेंसियों की गतिविधियों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी नहीं करें।

जिला पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त पाये जाने एवं सीमावर्ती में अनैतिक गतिविधि करने वालों के विरूद्ध पुलिस कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in