Shocking news: उदयपुर में तेंदुए के हमले में पुजारी की मौत

Shocking news: उदयपुर में तेंदुए के हमले में पुजारी की मौत
Published on

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए के एक संदिग्ध हमले में 65 वर्षीय पुजारी विष्णु गिरी की मौत हो गई। यह घटना गोगुंदा के राठौड़ों का गुड़ा इलाके में हुई, जब पुजारी रात को मंदिर के बाहर सो रहे थे।पुलिस ने बताया कि तेंदुआ उन्हें जंगल में खींच ले गया और उनका शिकार कर लिया। सोमवार सुबह उनका शव मंदिर से करीब 150 मीटर दूर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों का मानना है कि तेंदुए ने पुजारी का शिकार किया, लेकिन वन अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके में तेंदुए के हमलों के कारण लोग दहशत में हैं, और अब तक इस तरह के हमलों में पांच लोगों की जान जा चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in