ईद की नमाज के बाद लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे, नारेबाजी करने वाले 14 आरोपियों पर मामला दर्ज

ईद के जुलूस में फलस्तीनी झंडा लहराने और नारेबाजी के लिए 14 लोगों पर मामला दर्ज
फिलिस्तीन के झंडे
फिलिस्तीन के झंडे
Published on

कोटा : राजस्थान में कोटा के बारां शहर में सोमवार को ईद के जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराने और फलस्तिनियों के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि ईदगाह में बधाई देने के लिए मौजूद अधिकारियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से यह गतिविधि रोकने का आग्रह किया। पुलिस के मुताबिक, जुलूस के मंगरोल रोड स्थित अंजुमन कमेटी कार्यालय की ओर बढ़ने पर भी लोग नारे लगते रहे।

बारां सिटी थाने के क्षेत्राधिकारी योगेश चौधरी ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in