राजस्थान में मानसून की मेहरबानी : सामान्य से 53 % अधिक हुई बारिश

बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना
फाइल फोटो
फाइल फोटो-
Published on

जयपुर : राजस्थान में इस बार मानसून की मेहरबानी के कारण सामान्य से लगभग 53 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है और बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में इस साल 1 जून से 29 अगस्त तक कुल 543.63 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस अवधि में औसतन 355.46 मिलीमीटर बारिश होती है। इस प्रकार, अब तक राज्य में औसत के मुकाबले 52.94 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। राज्य के बांधों में उनकी कुल भराव क्षमता का 83.12 प्रतिशत पानी आ चुका है।

आंकड़ों के अनुसार, 15 जून से 29 अगस्त तक अजमेर, बालोतरा, बारां, ब्यावर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक सहित कुल 19 जिलों में औसत से 60 प्रतिशत से अधिक (असामान्य) बारिश हुई है। राज्य के 17 जिलों में अत्यधिक बारिश और पांच जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है।

राज्य में मानसून के दौरान 15 जून से 29 अगस्त तक विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि के कारण बहने/डूबने से 44, आकाशीय बिजली गिरने से 26 तथा दीवार/मकान गिरने से 25 लोगों की जा जा चुकी है। इस प्रकार, वर्षाजनित हादसों में कुल 95 लोगों की मौत हुई है। इसके अतिरिक्त 58 व्यक्ति घायल हुए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। सर्वाधिक 81 मिलीमीटर बारिश चित्तौड़गढ़ के भदेसर में दर्ज की गई।

पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी पांच से छह दिन तक हल्की से मध्यम बारिश तथा दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in