राजस्थान में मानसून मेहरबान, जुलाई में हुई 77 प्रतिशत अधिक बारिश

आज शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की संभावना
राजस्थान में हो रही है अच्छी बारिश
राजस्थान में हो रही है अच्छी बारिश-
Published on

जयपुर : राजस्थान में इस साल मानसून मेहरबान है और लगभग पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई माह में राज्य में औसत से 77 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में जुलाई माह के दौरान 285 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह दीर्घकालीन औसत (एलपीए) से 77 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले राज्य में जुलाई माह के दौरान सर्वाधिक बारिश 1956 में 308 मिलीमीटर दर्ज की गई थी।

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस साल सामान्य से 7 दिन पहले 18 जून को राज्य में दस्तक दी थी। उसके बाद से ही राज्य में दो तीन दौर में अच्छी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में राज्य के दक्षिणी व दक्षिण पश्चिमी भागों में सामान्य से कम बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में सामान्य बारिश होने की संभावना है।

हालांकि आज शुक्रवार को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। दो अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान मध्यम से भारी बारिश होगी।

शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे तक के चौबीस घंटे में लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई। कई जगह भारी से अति भारी बारिश भी दर्ज की गई। सबसे अधिक 185.0 मिलीमीटर वर्षा तारानगर (चूरू) में हुई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in