कोटा : राजस्थान के कोटा में रविवार को कनवास कस्बे में एक मैकेनिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी और मैकेनिक के बीच बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद बदमाशों ने मैकेनिक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी और एक दुकान में आग भी लगा दी गई है। मैकेनिक की हत्या करने वाले बदमाश की पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाकर तलाश की जा रही है। घटना के बाद से मौके पर तनाव की स्थिति है। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।
मैकेनिक पर चाकू मारने वाले बदमाश की पहचान अतीक के रूप में हुई है, जबकि मृतक की पहचान संदीप शर्मा मैकेनिक के रूप में हुई है। आरोपी अतीक पहले कनवास भाजपा नेता कौशल सोनी पर भी फायरिंग कर चुका है। जमानत पर छूटने के बाद कुछ दिन पहले कनवास के शराब ठेके पर भी गोली चलाकर लूटपाट की. घटना से गुस्साए व्यापारियों और लोगों ने एक टपरी (दुकान) में आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।