

जयपुर (राजस्थान) : केंद्र सरकार की ओर से कैबिनेट की बैठक में राजस्थान को बड़ी सौगात मिली है। राजस्थान के 7 जिलों में 9 नये केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की जायेगी। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में की गयी। इसके अलावा देश में कुल 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नये नवोदय विद्यालय खुलने जाने की भी मंजूरी दी गयी है। इसे लेकर कैबिनेट की बैठक में 8232 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
राजस्थान के राजसमंद और श्रीगंगानगर में 2-2 केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी मिली है। जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेड़ता, अलवर के राजगढ़, दौसा के महवा में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे।
इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में 9 नये केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किये गये इस ऐतिहासिक निर्णय से राजस्थान में भी 9 नये केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना होगी, जिससे प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे। भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह अभूतपूर्व निर्णय शिक्षित भारत, विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार, शैक्षिक अवसंरचना के विकास एवं युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।