जैसलमेर : बिजली कंपनी का कनिष्ठ अभियंता सहित 2 लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में 40 हजार मांगे थे
रूपाराम व अभियन्ता रावल सिंह गिरफ्तार
रूपाराम व अभियन्ता रावल सिंह गिरफ्तार
Published on

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जैसलमेर जिले में बिजली वितरण कंपनी के एक कनिष्ठ अभियंता सहित 2 लोगों को 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया। एसीबी के अनुसार, जोधपुर डिस्कॉम (नाचना) के कनिष्ठ अभियन्ता रावल सिंह व निजी व्यक्ति रूपाराम को गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि आरोपी रावल सिंह उसके ट्यूबवेल पर नया बिजली कनेक्शन लगाने तथा इससे संबंधित अन्य कार्य की एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। ब्यूरो की टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद गुरुवार को कार्रवाई की।

आरोपी सिंह ने परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत एक ढाबे पर काम करने वाले रूपाराम को दिलवाई और एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आगे की जांच व कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in