Jaipur Tanker Blast : जयपुर एलपीजी टैंकर हादसा में टैंकर चालक पुलिस के सामने पेश, पूछताछ करेगी SIT | Sanmarg

Jaipur Tanker Blast : जयपुर एलपीजी टैंकर हादसा में टैंकर चालक पुलिस के सामने पेश, पूछताछ करेगी SIT

जयपुर : जयपुर में एलपीजी गैस टैंकर हादसे में शामिल चालक जयवीर पुलिस के सामने पेश हुआ। घटना की जांच कर रहा विशेष जांच दल (एसआईटी) जयवीर से पूछताछ करेगी। उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला जयवीर (40) हादसे के समय टक्कर से होने वाले नुकसान को भांपते हुए समय रहते ही एलपीजी गैस टैंकर से निकल गया था।

बता दें, जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। जिससे टैंकर के नोजल टूट गये और उनसे गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव से लगी भीषण आग ने आसपास के 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एलपीजी गैस टैंकर के चालक जयवीर ने घटना के बाद दिल्ली में रहने वाले गैस टैंकर मालिक अनिल पंवार को फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर लिया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने कहा, हम टैंकर चालक को तुरंत दोषी नहीं ठहरा सकते, क्योंकि ट्रक चालक ने उसके वाहन को टक्कर मारी थी। जब टैंकर चालक ने देखा कि वाहन के नोजल टूट गये, तो उसे लगा कि विस्फोट हो सकता है, क्योंकि अन्य चालक अपने वाहन चालू कर रहे थे। इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए घटनास्थल से भाग गया। मामले में विस्फोट वाले दिन यानी 20 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और अब टैंकर चालक से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टैंकर से टकराने वाले ट्रक के चालक की विस्फोट में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जयवीर सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुआ। मामले की जांच कर रही एसआईटी जयवीर, पंवार और टैंकर कंपनी से वाहन की स्थिति और चालक के कामकाजी इतिहास के बारे में पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि जयवीर दुर्घटनास्थल पर मौजूद 9 चालकों में से एक था, जो भागने में सफल रहा।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाना, लापरवाही से मौत का कारण बनना और जान को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना शामिल है। वहीं राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। अदालत ने राज्य एवं केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।

मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 15

गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों की मंगलवार को मौत हो गयी। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। सरकारी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया, मंगलवार की सुबह 2 घायलों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती 3 लोगों को कल छुट्टी दे दी गयी। अभी अस्पताल में 18 घायलों का इलाज चल रहा है। जिनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि एक या दो लोगों की हालत में सुधार होने पर उन्हें जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।

Visited 63 times, 24 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर