चित्तौड़गढ़ में IPL सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टेबाजी में 7 करोड़ रुपये का हिसाब, 2 लोग हिरासत में
सट्टेबाजी
सट्टेबाजी
Published on

जयपुर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने आईपीएल के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से जब्त रजिस्‍टरों में 7 करोड़ रुपये का हिसाब मिला है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आरोपियों के पास से 16 मोबाइल, एक लैपटॉप, स्कैनर, सात रजिस्टर, चेक बुक और चार एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कपासन थाना और साइबर थाना पुलिस टीम ने कपासन कस्बे में ऋषि बारेगामा उर्फ कालू के घर पर दबिश दी, जहां ऋषि और उसका साथी शौकीन जाट आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहा था।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने गिरोह के मास्टरमाइंड बालमुकुन्द ईनाणी, जीवन वैष्णव और इकबाल टोपी की मास्टर आईडी से ‘क्लाइंट आईडी’ व पासवर्ड बना रखे है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 3 बैटिंग वेबसाइट पर ग्राहकों को आईडी पासवर्ड दे रखे हैं और ये अपनी ‘क्लाइंट आईडी’ से मोबाइल में ऐप पर द्वारा दोनों लाइव मैचों मे सट्टा लगवाते हुए मिले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in