भरतपुर में गैस टैंकर ने बाइक सवार दंपति को कुचला, गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर

बच्चों से मिलकर भरतपुर से गांव लौट रहे थे
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

जयपुर : राजस्थान में भरतपुर के सारस चौक के पास एक गैस टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। सारस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक एएसआई राधा किशन के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा सुबह हुआ। उन्होंने बताया कि हेलक गांव निवासी नेत्रपाल गुर्जर (36) और उनकी पत्नी कृपा (32) बाइक पर कहीं जा रहे थे, तभी जयपुर से आगरा जा रहे गैस टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

किशन ने बताया कि पेशे से किसान नेत्रपाल अपने बच्चों- बेटी निधि (19) एवं नेहा (18) और बेटे दुर्गेश (15), से मिलने भरतपुर गए थे। ये बच्चे पढाई के लिए पुलिस लाइन इलाके में अपने मामा के घर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in