

जयपुर : राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस जवाब के बारे में तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ही बता सकते हैं।
मीणा ने कहा, जो मुझसे गलती हुई उसका जवाब दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष जी का जो कारण बताओ नोटिस है उसमें मैंने जो गलती की है वह दर्शाई हुई है। वो गलती हुई थी उसका जवाब दे दिया। हालांकि, उन्होंने अपने जवाब की विषय-वस्तु का खुलासा नहीं किया।
उन्होंने कहा, इस पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ही बोल सकते हैं। न मेरे को अधिकार है न किसी मंत्री और न ही मुख्यमंत्री को। प्रदेश अध्यक्ष ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। राठौड़ ने कह ही दिया कि यह हमारा घर का मामला है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री मीणा को फोन टैप किये जाने का मुद्दा उठाने पर सोमवार को अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा था।
पार्टी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि मीणा के बयान से सरकार की छवि धूमिल हुई है। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने मीणा को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा था।