पानी की टंकी में मिले पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव, हत्या या आत्महत्या; जांच में जुटी पुलिस

घटना शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में ब्राह्मणों की ढाणी की है
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने पानी के टंकी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार शाम को शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में ब्राह्मणों की ढाणी की है जहां शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32) और उनके आठ वर्षीय तथा छह वर्षीय 2 बेटे घर के बाहर एक टैंक में मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार शिवलाल ने कथित तौर पर घर पर ताला लगाने के बाद अपने परिवार के साथ टांके में छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि शिवलाल के छोटे भाई ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं उठाया तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सतर्क किया गया।

शिव के पुलिस उपाधीक्षक मानाराम गर्ग ने कहा, शव मंगलवार शाम को टांके में मिले। महिला के पीहर पक्ष को सूचित किया गया और बुधवार सुबह उनकी मौजूदगी में शवों को निकाला गया क्योंकि वे रात में नहीं आ सके। कविता के चाचा गोपीलाल ने कहा, शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि से अलग मकान बनाना चाहता था। लेकिन उसके भाई और मां ने इसकी अनुमति नहीं दी। इससे परेशान होकर उसने 29 जून को सुसाइड नोट लिखा।

परिवार के अनुसार शिवलाल ने दो दिन पहले कथित नोट लिखा लेकिन उसने तुरंत कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन मंगलवार को जब उसकी मां बाड़मेर में अपने भाई से मिलने चली गई और उसके पिता धार्मिक कार्य के लिए बाहर गए तो शिवलाल और कविता ने अपने फोन बंद कर दिए और कथित तौर पर यह कदम उठाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए और अधिकारियों ने कहा कि वे आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत घरेलू उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे हैं।शिव पुलिस ने बताया कि कथित सुसाइड नोट और पारिवारिक विवादों को भी जांच का हिस्सा माना जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in