राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना
मौसम
मौसम-
Published on

जयपुर : दक्षिण पश्चिम मानूसन की सक्रियता के चलते राजस्थान के अधिकतर इलाकों में बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने सोमवार को कई जगह भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में सोमवार की सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी या अतिभारी बारिश होने की चेतावनी है। आज यानी सोमवार को कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में एक नया मौसमी तंत्र बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 जून से फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

वहीं राजधानी जयपुर, टोंक, सीकर, बारां, दौसा, झालावाड़, नागौर और कोटा सहित अनेक जिलों में सोमवार सुबह से ही बादल गरजने के साथ बूंदाबांदी व बारिश का दौर जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in