मातम में बदली खुशियां ! ट्रक-जीप की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 की मौत

दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ हादसा
हादसा
हादसा
Published on

जयपुर : जयपुर के पास बुधवार को सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। मृतकों में नवविवाहित दुल्हन भी शामिल है। रायसर के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग सवा 6 बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

उन्होंने बताया कि बड़ी जीप में बाराती सवार थे जो मध्य प्रदेश से लौट रहे थे। हादसे में दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in