राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाएगी सरकार

अवैध खनन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार : मुख्यमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाएगी। शर्मा ने अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण के संबंध में मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें उन्होंने ये बातें कहीं।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाएगी जिससे खनन माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि कर्मचार‍ियों का यह दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण समर्पण भाव से करें तथा राज्यहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज संसाधनों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं तथा लाखों लोगों को खनन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के राजस्व में भी खनन क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ऐसे में राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि खनिज सम्पदा का समुचित दोहन हो तथा इस क्षेत्र के राजस्व में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर काम करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करें जिससे आमजन को राहत पहुंचे। शर्मा ने कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन तथा अन्य आधुनिक तकनीक की मदद ली जाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in