राजस्थान में तालाबों और नदियों पर पूजा-अर्चना करवाएगी सरकार

5 जून से जल स्वावलम्बन पखवाड़ा, तालाब जोहड़ों की पूजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : राजस्थान में 5 जून से जल स्वावलम्बन पखवाड़़ा मनाया जाएगा जिसके तहत नदियों व तालाबों के पूजन सहित कई कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की 10 नई जलग्रहण परियोजनाओं की शुरुआत भी होगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि इस पखवाड़े में आयोजित होने वाली गतिविधियों में आमजन की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित हो तथा प्रत्येक गांव को इन गतिविधियों में जोड़ा जाएं ताकि यह एक जन आंदोलन का रूप ले सके।

शर्मा ने इसको लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की। आधिकारिक बयान के अनुसार, इस बैठक में उन्होंने कहा कि 5 जून से 20 जून तक जल स्वावलम्बन पखवाड़ा मनाया जाएगा। पांच जून को गंगा दशमी एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम एवं शहर में समस्त विभागों द्वारा जल स्रोतों, नदियों, जल धाराओं एवं तालाबों पर पूजन, कलश यात्रा, जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

साथ ही, विभिन्न जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण एवं नई संरचनाओं की शुरुआत होगी। इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की 10 नई जलग्रहण परियोजनाओं की शुरुआत होगी।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नीतिगत निर्णय लेकर राजस्थान को स्वस्थ एवं स्वच्छ प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस (पांच जून) के अवसर पर इस वर्ष गंगादशमी का अनूठा संयोग बना है। उन्होंने कहा कि गंगादशमी की मान्यता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार इस अवसर को जल स्वावलम्बन पखवाड़े के माध्यम से वर्षा जल के अधिक संग्रहण तथा जल स्रोतों के रख-रखाव एवं स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर मनाने जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in