ashok_gahlot
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत

गहलोत ने PM पर किया पलटवार, कहा- कांग्रेस पर टिप्पणी करने से पहले अपना घर संभालें मोदी

मोदी ने कहा था, कांग्रेस में एक और बड़ा विभाजन हो सकता है
Published on

जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया टिप्पणी की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि मोदी को ऐसी ‘टिप्पणी करने से पहले अपना घर संभालना चाहिए’।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में कहा था, मुझे लगता है कि आगे कांग्रेस में एक और बड़ा विभाजन हो सकता है।

इस पर पलटवार करते हुए गहलोत ने 'X' पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस पार्टी में टूट का सपना देख रहे हैं एवं इस संबंध में जो टिप्पणियां कर रहे हैं वे एकदम बकवास हैं।

उन्होंने कहा, मोदी जी को कांग्रेस के बारे में टिप्पणी करने से पहले अपना घर संभालना चाहिए। आज लगभग 2 साल बीतने के बाद भी BJP में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया जा सका है, क्योंकि BJP और RSS के बीच फूट पड़ी हुई है।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेता NDA सरकार द्वारा देश के सामने पैदा की गई चुनौतियों से पार पाने में सक्षम हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in