राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का दावा, वक्फ को लेकर नए कानून की जरूरत नहीं

जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कानून लगाया गया
अशोक गहलोत
अशोक गहलोत
Published on

जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और रुपये के अवमूल्यन जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को निशाने पर लाने वाला कानून बनाने का आरोप लगाया। वक्फ संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर किसी नए कानून की कोई जरूरत नहीं थी और यह कदम अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने के लिए उठाया गया है।

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर बाजार में आ रही गिरावट, रुपये के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, पूर्व में नागरिक (संशोधन) कानून (सीएए) के दौरान भी ऐसा देखा गया क्योंकि कानून 2020 में ही बना दिया पर इसके नियम 2024 में बनाए गए लेकिन इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए बार-बार इस मुद्दे को उछाला गया और पूरे देश में तनाव पैदा किया गया।

कांग्रेस नेता कहा, वक्फ को लेकर बनाया गया कानून भी इसी का हिस्सा है। वक्फ को लेकर किसी नए कानून की आवश्यकता नहीं थी पर बहुसंख्यक वर्ग का जरूरी विषयों से ध्यान हटाने और अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने तथा दोनों वर्गों के बीच तनाव पैदा करने के लिए यह कानून बनाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in