

उदयपुर/जयपुर : राजस्थान में आवारा कुत्तों के हमले में 2 बच्चों के घायल होने की अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। उदयपुर में रविवार शाम पांच साल के एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया जब वह घर के पास खेल रहा था।
पुलिस ने कहा, गौतम विहार कॉलोनी में गौरांश (5) अपने घर के बाहर खेल रहा था कि तभी तीन आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इस हमले में गौरांश घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।
सीसीटीवी फुटेज में आवारा कुत्ते बच्चे को जमीन पर पटकते और घसीटते हुए दिख रहे हैं। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ी और कुत्तों को भगाकर उसे बचाया।
स्थानीय लोगों ने शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त की है। करीब दो महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना में उदयपुर की एक अन्य आवासीय कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने 8 साल के बच्चे पर हमला किया था।
वहीं, अलवर जिले में भी सोमवार को आवारा कुत्तों ने 8 साल के योगेश पर हमला कर दिया।पुलिस ने बताया कि बच्चे की गर्दन, चेहरा, पीठ, कूल्हे, जांघ, हाथ, पैर और पेट सहित लगभग पूरे शरीर पर कई गहरे घाव हो गए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, योगेश दोस्तों के साथ खेलकर घर लौट रहा था तभी उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर आठ से 10 आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया। लड़के की चीख सुनकर ग्रामीण उसकी मदद के लिए दौड़े और लाठियों से कुत्तों को भगाया।
बच्चे की मां और दादी ने बताया कि योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के एक रिश्तेदार रणवीर सिंह ने कहा, हमने बड़ी मुश्किल से लड़के को बचाया। प्रशासन को इन आवारा कुत्तों पर नियंत्रण पाने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए। यह किसी के भी बच्चे के साथ हो सकता है।