राजस्थान में 36,140 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण

अधिकारियों के अनुसार यह अपने आप में एक रिकॉर्ड
सड़क
सड़क
Published on

जयपुर : राजस्थान की मौजूदा सरकार ने 36,140 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण पर लगभग 24,976 करोड़ रुपये खर्च किये हैं और अधिकारियों के अनुसार यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

शनिवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सड़कों के निर्माण पर 24,976 करोड़ रुपये खर्च कर 36,140 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई गई हैं तथा 28,600 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाने के लिए 14,816 करोड़ रुपये के 12,391 कार्य स्वीकृत किये गये हैं।

बयान में अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क तंत्र मजबूत बनाने की दिशा में 1,564 गांव और बसावटों को सड़कों से जोड़ा गया है। साथ ही, 3,543 किलोमीटर लंबाई की 'मिसिंग लिंक' सड़कों के लिए 1,328 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें कहा गया कि 327 अटल प्रगति पथों के निर्माण के लिए 813 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है।

राज्य में 22 माह से अधिक के कार्यकाल में मुख्यमंत्री शर्मा के दृष्टिकोण के अनुरूप राजमार्ग सुविधा को बेहतर बनाते हुए इनका निरंतर विकास एवं विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत 8,194 करोड़ रुपये की लागत से 6,249 किलोमीटर लंबाई के राज्य राजमार्गों का विकास हो चुका है एवं 2,547 करोड़ रुपये की लागत से 8 राज्य राजमार्गों में कार्य प्रगति पर है।

जिला मुख्यालय से संपर्क को सुगम बनाने के लिए 5 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों का मुख्य जिला सड़कों में उन्नयन किया गया है।

राजस्थान में 'डबल इंजन' की सरकार के शासन में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो रहा है और 600 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो चुका है तथा 457 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा एवं सुदृढ़ करने का काम जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in