'जी राम जी पर कांग्रेस कर रही है दुष्प्रचार', CM भजनलाल शर्मा ने साधा निशाना

यह ग्रामीण रोजगार और आजीविका सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित भारत-रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि यह ग्रामीण रोजगार और आजीविका सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस कानून को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाया गया ‘वीबी-जी राम जी’ कानून ग्रामीण रोजगार और आजीविका सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने कहा कि ‘वीबी-जी राम जी’ कानून से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी और गुणवत्तापूर्ण संपत्तियों का निर्माण हो सकेगा तथा यह कानून ग्रामीण रोजगार नीति को विकसित भारत की रूपरेखा से जोड़ेगा और राजस्थान को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मनरेगा’ को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की गारंटी देने के उद्देश्य से लाया गया था लेकिन कांग्रेस सरकार के कमजोर प्रशासन और भ्रष्टाचार के कारण यह अपने लक्ष्य को पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं कर सका।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत मंशा की वजह से मनरेगा के तहत किए गए अधिकांश कार्य गांवों की समग्र विकास योजनाओं से नहीं जुड़ पाए, जिनमें अस्थायी सड़कों, अधूरी जल संरचनाओं और बिना योजना के मिट्टी के कार्य करवाए जाते थे, जिनकी कोई दीर्घकालिक उपयोगिता नहीं थी।

शर्मा ने कहा कि मनरेगा में फर्जी और डुप्लीकेट जॉब कार्ड, नकली लाभार्थी, मनगढ़ंत हाजिरी और मजदूरी भुगतान में अनियमितताओं की जांच पड़ताल के लिए कोई सुदृढ़ व्यवस्था नहीं होने के कारण ‘सोशल ऑडिट’ केवल औपचारिकता बनकर रह गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नया कानून इन सभी कमियों को दूर किया गया है और अब सालाना रोजगार की कानूनी गारंटी 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत मजदूरी का भुगतान हर सप्ताह करना अनिवार्य होगा और दो सप्ताह से अधिक देरी होने पर स्वतः मुआवजा मिलेगा।

शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक व्यय की सीमा को बढ़ाकर नौ प्रतिशत किया गया है ताकि पर्याप्त स्टाफ, तकनीकी विशेषज्ञता, प्रशिक्षण और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि ‘वीबी-जी राम जी’ अधिनियम में हर वर्ष के लिए एक स्पष्ट और तय बजट निर्धारित किया जाएगा तथा मांग के अनुसार काम उपलब्ध कराने की व्यवस्था पहले की तरह बनी रहेगी।

शर्मा ने कहा, कांग्रेस के पास सिर्फ भ्रामक प्रचार है। वह हमेशा झूठ व भ्रामक प्रचार में आगे रहती है। काम उन्होंने किए नहीं, किए तो भ्रष्टाचार किए। इस योजना को लेकर भी तरह तरह के भ्रम फैला रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in