

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियां केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाती हैं।
भाजपा ईडी और सीबीआई को अपने एजेंट के रूप में इस्तेमाल कर रही है। जूली ने कहा, देश की केंद्रीय एजेंसियों का काम देश का उत्थान होना चाहिए लेकिन भाजपा अपने एजेंट के रूप में उनका इस्तेमाल कर रही है। ईडी, आयकर और सीबीआई जैसी एजेंसियां इस प्रकार से हो गईं कि वे रोजाना विपक्ष के नेताओं को ढूंढती रहती हैं, उनको निशाना बनाती है और प्रताड़ित करती है।
उन्होंने पार्टी नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी पर भी बात की। जल जीवन मिशन से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को जोशी को गिरफ्तार किया था। जूली ने कहा कि गिरफ्तारी उस समय हुई जब जोशी की पत्नी की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है और जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
उन्होंने कहा, अगर जोशी की पत्नी को कुछ हो जाता है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा ? नेशनल हेराल्ड मामले की चर्चा करते हुए जूली ने आश्चर्य जताया कि जब मामले में ‘एक रुपये का भी लेन-देन नहीं हुआ’ तो ईडी की कार्रवाई की क्या जरूरत है।