जयपुर : भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की तरक्की के लिए कृत संकल्पित है और विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं। राठौड़ ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी), यमुना जल समझौता, रिफाइनरी परियोजना जैसे कार्यों को लटकाए रखा। भाजपा सरकार ने आते ही इन कार्यों को प्राथमिकता दी और उनके कार्यान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी उठाया।