बूंदी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम कार्यालय के रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

50 हजार रुपये रिश्वत की मांग पर कर रहा था परेशान
बूंदी में रीडर सहित 2 लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार
बूंदी में रीडर सहित 2 लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार
Published on

जयपुर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को एक रीडर सहित 2 लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कार्यालय (एसडीएम) लाखेरी में कनिष्ठ लिपिक (रीडर) कर्मवीर सिंह हाडा को शिव महेश योगी के माध्यम से परिवादी से 35 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी योगी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर है। परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने भारतमाला सड़क परियोजना में अपनी अवाप्तशुदा जमीन का मुआवजा पाने का दावा उपखंड कार्यालय लाखेरी में किया था। रीडर हाडा उक्त वाद का निर्णय परिवादी के पक्ष में करवाने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर उसे परेशान कर रहा था।

इस शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को हाडा को योगी के माध्यम से 35 हजार हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in