राजस्थान के शिक्षा मंत्री को रिश्वत देने की कोशिश

एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने 5000 रुपये का लिफाफा थमाया
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Published on

जयपुर : जयपुर में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने जन सुनवाई कर रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को कथित तौर पर रिश्वत देने का प्रयास किया। मंत्री अपने निवास पर जनसुनवाई कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक चंद्रकांत वैष्णव ने पाठ्यक्रम समिति में शामिल करने के लिए लिखित अर्जी और मिठाई का डिब्बा लेकर आया था। साथ में एक लिफाफा था जिसमें 5,000 रुपये की नकदी थी।

अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई कर रहे दिलावर ने कहा, मैंने लिफाफा यह मानकर ले लिया कि इसमें सिफारिशी पत्र होगा जैसा कि ऐसी बैठकों में आम बात है। बाद में, एक कर्मचारी ने देखा कि लिफाफे में नकदी थी। मंत्री ने कहा, देखने पर मुझे लिफाफे में 5,000 रुपये मिले। मैंने उस व्यक्ति को वहीं रुकने के लिए कहा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस अब वैष्णव से पूछताछ कर रही है जो बांसवाड़ा जिले के घाटोल ब्लॉक के सरकारी स्कूल में तृतीय श्रेणी का शिक्षक है। वह कथित तौर पर राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) से जुड़ी पाठ्यक्रम समिति में पद हासिल करने के इरादे से जयपुर आया था।

इस घटना को 'दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण क्षण' बताते हुए दिलावर ने कहा कि उनके 35-36 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहला मौका है जब किसी ने यह सोचा हो कि वह (शिक्षा मंत्री) सरकारी काम के लिए पैसे लेंगे। उन्होंने कहा, यह मेरे जीवन की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह देखकर दुख होता है कि लोग सोचते हैं कि शिक्षा मंत्री काम करवाने के लिए पैसे लेंगे।

शिक्षक ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि वह छात्र जीवन से ही एबीवीपी और संघ की विचारधारा से जुड़े रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in