अंता विधानसभा सीट : उपचुनाव के लिए मतदान कल, सुरक्षा बल तैनात

268 केंद्रों पर 2.28 लाख मतदाता डालेंगे वोट
उपचुनाव
उपचुनाव
Published on

जयपुर : राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदान दल सोमवार को रवाना हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अंता में विधानसभा उपचुनाव के लिए 268 मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे जिनमें 1,16,783 पुरुष तथा 1,11,477 महिलाएं शामिल हैं।

महाजन ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। कुल 3077 पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, मतदान केन्द्रों के लिए 268 सक्रिय मतदान दल व 29 रिजर्व मतदान दलों का गठन किया गया है, जिनमें कुल 1240 कर्मचारी लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि BJP ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनावी मैदान में हैं। यह सीट BJP के विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in