जयपुर में बोल अमित शाह- भारत के साथ किसी को भी विश्वासघात नहीं करना चाहिए

वरना नतीजे भुगतने पड़ेंगे
जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Published on

जयपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दुनिया को अब स्पष्ट संदेश मिल चुका है कि किसी को भी भारत, उसकी सीमाओं या उसकी सेनाओं से विश्वासघात नहीं करना चाहिए और जो ऐसा करेंगे, उनको परिणाम भुगतने होंगे।

शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का सबसे बड़ा कार्य किया है। कांग्रेस के शासनकाल में देश में लगभग हर दिन आतंकी हमले होते थे। अब ऐसा नहीं है।

गृह मंत्रालय के साथ-साथ सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल रहे शाह अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर जयपुर के दादिया गांव में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, पहले उरी में हमला हुआ तो मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक की। पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया तो ऑपरेशन सिंदूर चलाया तथा पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा दिए। एक मजबूत संदेश पूरी दुनिया को दिया है कि भारत के नागरिक, भारत की सेना और भारत की सीमा के साथ छेड़खानी नहीं करना चाहिए वरना नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

शाह ने कहा, मोदी जी ने यह संदेश देकर एक समृद्ध, सुरक्षित और विकसित भारत के स्वप्न को सच्चाई में बदलने का, जमीन पर उतारने का काम किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in