सौर परियोजना
सौर परियोजना

एक्मे सोलर ने राजस्थान में 300 मेगावाट की सीकर परियोजना की शुरू

सीकर सौर परियोजना में 60 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता
Published on

नयी दिल्ली/ जयपुर : एक्मे सोलर होल्डिंग ने राजस्थान में सीकर सौर परियोजना में 60 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ते हुए अपनी 300 मेगावाट की इस परियोजना को पूरी तरह से चालू कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की कि इस तिमाही के शुरू में कंपनी ने परियोजना की कुल 300 मेगावाट क्षमता में से 240 मेगावाट को आंशिक रूप से चालू कर दिया। इस उपलब्धि के साथ एक्मे सोलर की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 2,890 मेगावाट हो गई है।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने सोमवार को अतिरिक्त 60 मेगावाट क्षमता चालू करने के बाद राजस्थान में एक्मे सीकर सौर परियोजना में अपनी 300 मेगावाट की पूरी अक्षय ऊर्जा क्षमता चालू कर दी है। भारत के सबसे अधिक सौर विकिरण क्षेत्रों में से एक, राजस्थान के बीकानेर में 1300 एकड़ में फैली यह परियोजना 220 केवी पर बीकानेर सबस्टेशन से जुड़ी है। इससे प्रतिवर्ष करीब 78 करोड़ यूनिट (एमयू) नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न होने की उम्मीद है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in