बिजली की चपेट में आया कांवरियों से भरा ट्रक, 2 कांवरियों की मौत, 30 अन्य घायल

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग पर किया जाम
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

जयपुर : राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को कांवड़ यात्रा में शामिल ट्रक के बिजली के तार की चपेट में आने से 2 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार बिचगांव में यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों का एक समूह और कुछ लोग गांव में फेरी लगा रहे थे। इस समूह में शामिल एक ट्रक बिजली के लटके हुए तार से टकरा गया जिससे ट्रक में करंट फैल गया। इससे 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीचे लटक रहे तारों की शिकायत अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं है। प्रशासन ने ग्रामीणों को घायलों के समुचित उपचार व घटना के कारणों की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in