'देश को बलवान और चरित्रवान बनाती है अच्छी शिक्षा पद्धति', बोले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

बागडे बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह
Published on

जयपुर : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को कहा कि अच्छी शिक्षा पद्धति ही किसी देश को बलवान और चरित्रवान बनाती है। उन्होंने कहा कि जिस देश की शिक्षा पद्धति बिगड़ती है वह देश चारित्रिक रूप से कमजोर हो जाता है। बागडे बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश तकनीक के क्षेत्र में शुरू से ही अत्यंत समृद्ध रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि अच्छे तकनीकी विशेषज्ञ तैयार करना इंजीनियरिंग कॉलेजों और तकनीकी विश्वविद्यालयों का कार्य है। उन्होंने कहा कि बीकानेर का तकनीकी विश्वविद्यालय इसे समझते हुए देश को अच्छे तकनीकी विशेषज्ञ उपलब्ध करवाए।

बागडे ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई और कहा कि युवा इसके सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षा को किसी भी देश की प्रगति का मूल बताया और कहा कि एक हजार वर्षों में विदेशी आक्रांताओं ने देश की शिक्षा पद्धति को प्रभावित करने का प्रयास किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in