
जयपुर : तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से राजस्थान के कम से कम 4 युवकों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों का समूह रविवार को बसारा स्थित प्रसिद्ध ज्ञान सरस्वती मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गया था। मंदिर जाने से पहले समूह के 5 युवक नहाने के लिए नदी में उतरे। नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिसके चलते पांच किशोर नदी की तेज धारा में बह गए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए 'एक्स' पर लिखा, तेलंगाना के बसारा क्षेत्र में गोदावरी नदी में डूबने से राजस्थान के युवकों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के अनुसार, हादसे में पाली के तीन सगे भाइयों की भी मौत हो गई। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ‘तेलंगाना के बसारा जिले में गोदावरी नदी में स्नान के दौरान हुए हृदय विदारक हादसे में राजस्थान के चार युवाओं पाली जिले के तीन सगे भाई और नागौर ज़िले के ताऊसर निवासी एक युवक का असमय निधन अत्यंत दुःखद और स्तब्ध कर देने वाला है।