राजस्थान में कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA में 2 % की बढ़ोतरी

सीएम भजनलाल शर्मा ने दी मंजूरी
 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसका फायदा 12 लाख 40 हजार कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को होगा।आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान राज्यकर्मियों को डीए में 2 प्रतिशत बढोतरी की सौगात दी है। पेंशनभोगियों को भी महंगाई राहत में दो प्रतिशत वृद्धि देय होगी। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी की गई थी। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने भी यह फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। अब प्रदेश में सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर को एक जनवरी 2025 से 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता अथवा मंहगाई राहत देय होगी। इसका लाभ लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर को मिलेगा। पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस वृद्धि का लाभ मिलेगा।इसके अनुसार, कर्मचारियों को मई 2025 में देय अप्रेल 2025 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा।

1 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक की 3 माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। पेंशनरों को एक जनवरी, 2025 से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जायेगा। इस फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 820 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार आएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in