राजस्थान में 1.5 लाख लाभार्थियों को मिले स्वामित्व कार्ड : सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर में लाभार्थी को स्वामित्व कार्ड वितरित करते सीएम भजनलाल शर्मा।
जयपुर में लाभार्थी को स्वामित्व कार्ड वितरित करते सीएम भजनलाल शर्मा।
Published on
जयपुर : राजस्थान में शनिवार को 'स्वामित्व' योजना के तहत करीब 1.5 लाख लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'स्वामित्व योजना' के तहत 65 लाख कार्ड वितरित किए और लाभार्थियों से बातचीत की, जिसमें राजस्थान के गंगानगर का एक लाभार्थी भी शामिल था।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं में गांव और गरीब को केन्द्र में रखकर आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा रहा है।
शर्मा ने कहा कि 'स्वामित्व' योजना गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, क्योंकि गांवों के मजबूत व आत्मनिर्भर होने से ही देश आत्मनिर्भर एवं विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में संपत्ति के मालिकों को 'अधिकारों का रिकॉर्ड' प्रदान किया जा रहा है, जिससे ग्राम सुशासन और सशक्तीकरण को बढ़ावा मिल रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों को उनके अधिकार प्रदान करने की दिशा में यह दूरदर्शी कदम है, जिससे गांवों का समग्र विकास एवं ग्रामीण परिवारों का सशक्तीकरण सुनिश्चित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'स्वामित्व' योजना पूरी तरह से वैज्ञानिक और पारदर्शी प्रक्रिया है, जो ग्रामीणों के लिए उनके संपत्ति के अधिकारों को सुनिश्चित करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वामित्व योजना के तहत 35 हजार 955 ग्रामों का ड्रोन सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है तथा 1.50 लाख कार्ड का वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने गंगानगर जिले की लाभार्थी रचना से संवाद भी किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in