Durga Puja : वाशाबाड़ी देवी स्थान का इतिहास 100 साल पुराना | Sanmarg

Durga Puja : वाशाबाड़ी देवी स्थान का इतिहास 100 साल पुराना

पहाड़ों पर बसी मां भगवती भक्तों को कभी निराश नहीं करती 

घनश्याम कानू 

मालबाजार :  शारदीय नवरात्री की शुरूआत हो गई है। मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा हर दिन की जा रही है । इसी कड़ी में हम आपको बताने वाले हैं जलपाईगुड़ी जिले के बागराकोट ग्राम पंचायत के वाशाबाड़ी बाजार लाइन संलग्न पहाड़ पर स्थित माता के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में। ऐसी मान्यता है सच्चे मन से मांगी गई मन्नत मां दुर्गा जरूर पूरा करती है। मां अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती है। यही कारण है वर्षों से चैत्र एवं शारदीय नवरात्र में दुर दराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में माता रानी का भक्त मां की दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं । माता के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर चढ़ाई करनी पड़ती है तब जाकर पहाड़ी वाली मां दुर्गा के दर्शन होते हैं । हालांकि भक्त बिना चढ़ाई किये बिना भी नव निर्माणाधीन मंदिर में मां दुर्गा की दर्शन कर सकते हैं ।

 

जलकुंड में मौजूद जल साल भर रहता है

जानकारी के लिये आपको बता दें कि निर्माणाधीन मंदिर इलाके के प्रतिष्ठित महानुभाव राजू शाही द्वारा बनायी जा रही है । देवी मंदिर संचालन समिति के तरफ़ से आशा शाही ने बताया प्राकृतिक के मनोरम छांव में बसा देवी मंदिर का महिमा अपरंपार है। मंदिर में आने वाले भक्त को मां कभी निराश नहीं करती भक्तों की मनचाहा मनोकामनाएं पूर्ण होती है । देवी स्थान का इतिहास 100 साल से भी अधिक पुराना है ।

गांव के बुजुर्ग दशकों से देवी की आराधना करतें आ रहें हैं । भले आस पास नदियां झरना का जल सूख जाता है लेकिन यहां जलकुंड में मौजूद जल साल भर रहता है। यहां साल में चैत्र एवं शारदीय नवरात्र का पाठ किया जाता हैं ।

मंदिर पहाड़ जंगल नदी से घिरा हुआ है

मुना छेत्री सीता माया शर्मा सितम छेत्री समेत अन्य श्रद्धालुओं का कहना है नवरात्रि के दौरान इस मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन होता है ।

मंदिर पहाड़ जंगल नदी से घिरा हुआ है । यहां आने के बाद सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है । आप चाहे कितने भी परेशानी में क्यों न हो लेकिन सच्चे मन से मंदिर में आ गये तो मां भगवती आपके सारे कष्टों का निवारण कर देगी। माता के भक्त कही भी रहें परंतु साल में नवरात्रि के दिन अवश्य ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिये दौड़े चले आतें हैं ।

पुरोहित शिवा शर्मा ने बताया कलयुग में भगवती मां का पूजन श्रेष्ठ फलदायी देता है । मां की आराधना करने वाले भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त होता है ।

 

Visited 183 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर