ओडिशा के झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर लगी आग

आग सुबह 11 बज कर करीब 10 मिनट पर लगी आग स्टेशन की इमारत के कई कमरों में फैल गई।
ओडिशा के झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर लगी आग
Published on

भुवनेश्वर: ओडिशा के झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह ओवरहेड उपकरण में खराबी आ जाने से आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारण इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

एक अधिकारी ने बताया कि ओवरहेड उपकरण (ओएचई) तारों, इंसुलेटरों और सहायक संरचनाओं की एक प्रणाली है जो ट्रेनों में उच्च-वोल्टेज बिजली संचारित करती है। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बज कर करीब 10 मिनट पर लगी आग स्टेशन की इमारत के कई कमरों में फैल गई।

ओडिशा के झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर लगी आग
बिहार में बुजुर्गों को अब घर पर मिलेगी जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा

दमकल विभाग ने बुझाई आग

रेलवे स्टेशन पर आग लगने के बारे में सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया गया। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस कारण आग को आगे फैलने से रोक लिया गया। फिलहाल रेलवे स्टेशन पर आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

स्टेशन पर कैसे लगी आग?

झारसुगुड़ा के रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लगने के मामले में रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मामले की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। घटना के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और स्टेशन परिसर की स्थिति की निगरानी की जा रही है।

ओडिशा के झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर लगी आग
केरल भाजपा ने राज्य का नाम बदलने का समर्थन किया

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in