हथियार बरामदगी मामले में कोकराझार में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

हथियार बरामदगी मामले में कोकराझार में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
Published on

गुवाहाटी : असम के कोकराझार जिले से सोमवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हथियार बरामदगी के एक मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कोकराझार जिले में 25 दिसंबर को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कथित तौर पर इसी मामले में समूह का हिस्सा था। एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया कि असम एसटीएफ द्वारा कोकराझार पुलिस की सहायता से शुरू किए गए 'ऑपरेशन प्रघात' के दौरान यह सफलता हासिल हुई है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जिले के भोडेयागुरी क्षेत्र निवासी गाजी रहमान (35) के रूप में हुई है। कोकराझार जिले के नामपारा इलाके से 25 दिसंबर को एक आतंकी नेटवर्क के दो संदिग्ध सदस्यों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in