Kolkata के स्कूलों में छात्राओं को दी जायेगी Self Defence Training | Sanmarg

Kolkata के स्कूलों में छात्राओं को दी जायेगी Self Defence Training

खतरे के समय अपनी सुरक्षा के गुर सिखाये जायेंगे
कोलकाता पुलिस प्रदान करेगी ट्रेनिंग
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के 233 कोएड, प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जायेगी। पश्चिम बंगाल समग्र ​शिक्षा मिशन की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ‘रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण (2023-24)’ के तहत किसी तरह के खतरे की स्थिति में अपना आत्मबल बनाये रखते हुए किस तरह खतरे का सामना करना है, इसके गुर छात्राओं को सिखाये जायेंगे। यह ट्रेनिंग सेशन हर शनिवार को अंतिम पीरियड में 60 मिनट के लिये होगा। मॉर्निंग शिफ्ट के स्कूलों को अपने उचित समय पर ट्रेनिंग देना होगा। कोलकाता पुलिस द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी। बताया गया कि पहले चरण में कक्षा 10वीं व 12वीं की छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके लिये जल्द ही बॉडीगार्ड लाइन कैम्पस के ऑडिटोरियम में कोलकाता पुलिस द्वारा चयनित स्कूलों के हेड ऑफ इंस्टीट्यूशन्स व नोडल टीचर (मुख्य तौर पर फिजिकल एडुकेशन टीचर) के साथ जिला स्तर पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया जायेगा। जिला स्तर पर ओरिएंटेशन के बाद चयनित स्कूलों में इस संबंध में अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक की जायेगी। कार्यक्रम पूरा होने के बाद छात्राओं के लिये सर्टिफिकेशन सेरेमनी आयोजित की जा सकती है।

Visited 171 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर