Himachal Pradesh: चंबा में खाई में गिरा वाहन, 6 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, जानें पूरी डिटेल

बैरा नदी में गिरा पुलिस का वाहन
बैरा नदी में गिरा पुलिस का वाहन
Published on

हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार (11 अगस्त) को तीसा-बेरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई। हादसे को लेकर सीएम सुक्खू ने दुख जताया है।

Himachal Pradesh News: शुक्रवार (11 अगस्त) को चंबा जिले में तरवाई पुल के पास तीसा-बेरागढ़ सड़क पर पुलिसकर्मियों को ले जा रही गाड़ी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार 11 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 6 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर भी शामिल है। वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाड़ी में सवार 11 में से 10 लोग पुलिस के जवान थे।

कैसे खाई में गिरा वाहन ?
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि बैरागढ़ की ओर गाड़ी जा रही थी। तीसा के तरवाई में पहाड़ से एक पत्थर ड्राइवर की गर्दन पर अचानक से आकर गिरा। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी ढलान से नीचे बैरा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद घायल जवानों को तिस्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतक जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल प्रवीण टंडन, सब इंस्पेक्टर राकेश, कांस्टेबल सचिन, अभिषेक और कमलजीत के रूप में हुई है। जबकि घायल पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल राजिन्द्र, कांस्टेबल अक्षय, सचिन और लोकेश के रूप में हुई है।

घटना पर सीएम ने जताया दुख
घटना के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में पुलिस जवानों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों के परिवारों के प्रति सीएम ने गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने प्रशासन से घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके अलावा सीएम ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in