जम्मू-कश्मीर बजट ः केजरीवाल की राह चले उमर अब्दुल्ला

महिलाओं को बस में फ्री सफर, हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री
Alt
उमर अब्दुल्लाAlt
Published on

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को छह वर्षों के अंतराल के बाद राज्य का बजट पेश किया और इसे आर्थिक विकास का रोडमैप तथा जनता की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब बताया।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बजट ने ऐलान किया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर राज्य में हर महिला को सरकारी बस में फ्री सफर की सुविधा दी जाएगी।यह सुविधा केवल सरकारी बसों और ई-बसों पर लागू रहेगी। इसके अलावा हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। राज्य में 15 हजार प्राइमरी स्कूल खोलने की योजना है। साथ ही अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतजाम और रहने की व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा। विधानसभा में बजट से पहले भारी हंगामा भी देखने को मिला। इसके अलावा लखपति दीदी स्कीम के तहत महिलाओं को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। मैरिज असिस्टेंस स्कीम के तहत पांच हजार की जगह शादी होने पर लड़की को अब 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। बिजली की आपूर्ति में सुधार करने के लिए एक भूमिगत केबलिंग योजना शुरू की जा रही है ताकि बिजली सेवा प्रभावित न हो! राजस्व उत्पन्न करने के लिए 40 प्रतिशत स्मार्ट मीटर भी लगाए गए हैं।

शिव खोड़ी में बढ़ाएंगे टूरिज्म :

उमर अब्दुल्ला ने अपने बजट भाषण में कहा कि जम्मू में पीर खो, रंजीत सागर बांध और शिव खोरी के क्षेत्रों को भी ध्यान में रखा गया है और वहां भी पर्यटन का विस्तार किया जाएगा। उमर अब्दुल्ला ने कृषि के लिए 815 करोड़ रुपये, पर्यटन विकास के लिए 390 करोड़ रुपये आवंटित किए. इसके अलावा नए उद्यमियों के लिए 50 करोड़ की राशि रखी गई है। अमरनाथ यात्रा में यात्रियों के रहने की व्यवस्था को बढ़ाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाएगा. लोगों को 10 किलो राशन फ्री दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in