आईआईएम हॉस्टल रेपकांड : अभियुक्त का मोबाइल जब्त, वीडियो की आशंका

आईआईएम हॉस्टल रेपकांड : अभियुक्त का मोबाइल जब्त, वीडियो की आशंका
Published on

कोलकाता : जोका स्थित आईआईएम कॉलेज के हॉस्टल में एक युवती से रेप की घटना की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की मुलाकात आरोपित से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। युवती काउंसिलिंग के लिए आईआईएम कॉलेज पहुंची थी। सवाल उठ रहा हैं कि इतने कड़े सुरक्षा इंतजामों के बावजूद यह घटना कैसे हो गई? इस बीच जांच अधिकारी ने अदालत को बताया, ‘हमने आरोपित का मोबाइल जब्त कर लिया है। हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या कोई वीडियो बनाया गया और उसे कहीं शेयर किया गया।’ सरकारी वकील ने आरोपित को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए कहा, ‘आरोपित इतना प्रभावशाली है कि उसने सभी सुरक्षा गार्डों को प्रभावित कर पीड़िता को अंदर ले गया। हमें आशंका है कि घटना का वीडियो बनाया गया होगा।’

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एफआईआर में उल्लेख है कि घटना स्थल, लेक व्यू हॉस्टल तक पहुंचने के लिए कई सुरक्षा गार्डों से गुजरना पड़ता है। हॉस्टल में प्रवेश के लिए अनुमति लेनी अनिवार्य है, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं किया गया। सवाल उठ रहा है कि एक द्वितीय वर्ष का छात्र इतनी सुरक्षा को चकमा देकर यह अपराध कैसे कर सका?

नशीला पदार्थ देने का आरोप

एफआईआर के अनुसार, पीड़िता को नशीला पदार्थ मिला पेय पदार्थ दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि खाना खाने के बाद पीड़िता को उल्टी की शिकायत हुई। वॉशरूम जाने की इजाजत मांगने पर भी उसे रोका गया। पहले जबरन शारीरिक उत्पीड़न किया गया और फिर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया गया।

हालांकि, समय को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। एफआईआर के अनुसार, पीड़िता सुबह 11:45 से रात 8:35 तक वहां थी। पुलिस का कहना है कि हरिदेवपुर थाने को रात 8:35 बजे सूचना मिली, जिससे समय को लेकर विवाद है।

अभियुक्त के वकील की दलील

बचाव पक्ष के वकील सुब्रत सरकार ने अदालत से अनुरोध किया कि आरोपित का नाम सार्वजनिक न किया जाए। उन्होंने कहा, "मेरी कोर्ट से अपील है कि मेरे मुवक्किल का नाम उजागर न हो। वह एमबीए का छात्र है और उसका भविष्य दांव पर है। जैसे पीड़िता का नाम गुप्त रखा गया है, वैसे ही आरोपित का नाम भी गुप्त रखा जाए।"

पुलिस ने पीड़िता का गोपनीय बयान और मेडिको-लीगल टेस्ट के लिए आवेदन किया है। साथ ही, आरोपित के मेडिको-लीगल टेस्ट के लिए भी आवेदन किया गया है। दुष्कर्म, जबरन बंधक बनाने, महिला के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता पुलिस ने आरोपित को 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में लेने की मांग की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in