हॉर्न बजाने का विरोध करने पर किक बॉक्सिंग के नेशनल प्लेयर ने तीन लोगों पर बरसाये लात व घूंसे

अलीपुर के एसबीआई क्रॉसिंग इलाके की घटना
हॉर्न बजाने का विरोध करने पर किक बॉक्सिंग के नेशनल प्लेयर ने तीन लोगों पर बरसाये लात व घूंसे
Published on

कोलकाता : महानगर में हॉर्न बजाने का विरोध करने पर तीन लोगों पर हमला किया गया। सड़कों पर स्ट्रीट फाइटिंग की शैली में लात-घूंसे चले। लगातार लात-घूंसे की मार से एक व्यक्ति की हड्डियां टूट गईं। किसी के चेहरे पर चोट आयी तो किसी की आँख में चोट लग गई। पुलिस का आरोप है कि शिकायतकर्ताओं को हेलमेट से पीटा गया। इन लोगों की आंखों और चेहरों पर गंभीर चोटें आईं। इसी आरोप के आधार पर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी को अलीपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने बाइक के नंबर के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अमन चौधरी है। अमन के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कार में सवार तीन लोगों ने शराब के नशे में पहले अमन के साथ गाली-गलौज की और फिर उस पर हमला कर दिया। इसीलिए अमन ने उन लोगों की पिटाई कर दी।

क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमन न केवल राष्ट्रीय स्तर का किक बॉक्सर है, बल्कि वह कोलकाता में कई जगहों पर किक बॉक्सिंग भी सिखाता है। उसने बुधवार रात तक किक बॉक्सिंग की कक्षाएं लीं। इसके बाद वह इकबालपुर स्थित अपने घर लौट रहा था। अलीपुर में एसबीआई क्रॉसिंग के पास एक कार लाल सिग्नल पर रुकी। सिग्नल हरा होने के बाद भी कार आगे नहीं बढ़ी। अमन अपनी बाइक पर कार के पीछे इंतजार कर रहा था। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार अमन पीछे से लगातार अपनी बाइक का हॉर्न बजा रहा था। कार में सवार तीन लोगों ने रात 11 बजे के बाद लगातार हॉर्न बजाने से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ विरोध किया। वे कार से बाहर निकले और हॉर्न बजाने के बारे में पूछा। अमन का कार सवारों से झगड़ा हो गया। कथित तौर पर, इसी कारण से किक बॉक्सर ने सड़कों पर 'स्ट्रीट फाइटिंग' शुरू कर दी। आरोप है कि अमन ने कार सवार तीन लोगों की पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि तीन लोग पिटाई के बाद सड़क पर भाग रहे थे। जब वे खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े तो अमन अपनी बाइक लेकर वहां से चला गया। घायलों को उसी रात इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार को वे अलीपुर पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई।

बाइक की नंबर प्लेट के जरिए अभियुक्त तक पहुंची पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी की जांच की और बाइक का नंबर हासिल किया। बाइक के नंबर के जरिए उसके मालिक का पता चलने पुलिस ने इकबालपुर स्थित उसके घर पर छापा मारा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को अलीपुर अदालत में पेश किए जाने पर न्यायाधीश ने अमन चौधरी को 12 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।

कार सवार लोगों ने अमन को दी थी गाली
अमन के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पेशे से व्यवसायी और कसबा निवासी ये लोग नशे में धुत होकर जानबूझकर अपनी कार सड़क पर खड़ी कर रहे थे। जब अमन ने कार रोकने के लिए पीछे से हॉर्न बजाया तो वे बाहर आ गए और अमन को गालियां देने लगे। जब अमन ने उन्हें रोका तो उन्होंने अमन को धक्का देना शुरू कर दिया। इसके बाद अमन के साथ उनकी मारपीट हुई। परिजनों का दावा है कि शांत स्वभाव वाला अमन इसलिए गुस्सा हो गया क्योंकि उन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की की। उल्लेखनीय है कि अमन ने पिछले कुछ वर्षों में राज्य के लिए विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिया है। उसे कई पुरस्कार भी मिले हैं। वह राष्ट्रीय चैंपियन भी बना है। उसकी विदेश जाकर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने की भी योजना थी। उसने कोलकाता पुलिस द्वारा आयोजित एक परियोजना में किक बॉक्सिंग प्रशिक्षण भी प्रदान किया। पुलिस ने कहा कि वह इलाके के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद घटना की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in