कई गंगासागर में स्नान कर जा रहे महाकुंभ, तो कई महाकुंभ से पहुंच रहे गंगासागर

कई गंगासागर में स्नान कर जा रहे महाकुंभ, तो कई महाकुंभ से पहुंच रहे गंगासागर
Published on

गंगासागर की धार्मिक यात्रा के लिए आउट्राम घाट पर पहुंची 10 वर्ष की लड़की

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मंगलवार से गंगासागर मेले की शुरुआत हो गई। ऐसे में गंगासागर मेले को लेकर शहर के आउट्राम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। कोई मध्य प्रदेश तो कोई बिहार समेत अन्य राज्यों से महाकुंभ तीर्थ कर के गंगासागर के धार्मिक सफर के लिए पहुंच रहे हैं, तो कई ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो गंगासागर में पुण्य स्नान के बाद महाकुंभ जाने के लिए रवाना होंगे। बता दें कि इस वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है और सनातन धर्म में इसका बहुत महत्व है। इस वर्ष गंगासागर मेला के साथ महाकुंभ आयोजित होने की वजह से श्रद्धालु दोनाें जगह तीर्थ करने के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गंगासागर मेले की शुरुआत में आउट्राम घाट पर कम भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि मकर संक्रांति के दौरान भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।

क्या कहा गंगासागर के धार्मिक सफर से पहले तीर्थयात्रियों ने

गंगासागर मेले के पहले दिन यानी मंगलवार को सन्मार्ग की एक टीम ने आउट्राम घाट, जहां से तीर्थयात्री गंगासागर मेले के सफर की शुरुआत करते हैं, वहां का दौरा किया और यहां तीर्थ करने आये लोगों से बात की। इस दौरान मध्य प्रदेश से गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए आए संजय फाल्के ने कहा कि वह बीते 7 सालों से गंगासागर आते हैं। गंगासागर मेले में स्नान करने के बाद महाकुंभ तीर्थ के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इतने सालों से गंगासागर आ रहे हैं, मगर वह पहले दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करते हैं फिर उसके बाद गंगासागर के सफर पर निकलते हैं। साथ ही पूर्णिया जिले से आए तीर्थयात्री जय प्रकाश मंडल ने कहा कि वह गुरुवार को गंगासागर के सफर की शुरुआत करेंगे और मकर संक्रांति के दिन पुण्य स्नान करके लौटेंगे। उनके साथ आई एक 10 साल की बच्ची रितु प्रिया ने कहा कि वह गंगासागर घूमने के लिए आई है। यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के गांव यानी इटावा के सैफई से आए तीर्थयात्री शिला देवी, मोना देवी और रमा देवी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से की गई सभी व्यवस्था बहुत ही अच्छी है और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का काफी ध्यान रखा जाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in