पहले युवक की गर्दन पर चाकू से किया वार, फिर उसके रुपये लूटकर स्टेशन पर उड़ा दिये
कोलकाता : शुक्रवार को दोपहर मानो सियालदह स्टेशन के बाहर अचानक रुपयों की बारिश हो गई। हवा में लगातार नोट उड़ रहे थे। कुछ लोग उस रुपये को बटोरने की कोशिश करते हुए रुक गए क्योंकि, उनके सामने सड़क पर एक युवक लहूलुहान हालत में घूम रहा था। वह नजारा देख पुलिस और आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गये। रेलवे के दो ठेका मजदूरों के बीच हाथापाई हुई। नतीजतन, कोलकाता के एक ठेका मजदूर की गर्दन में धारदार हथियार से हमला किया गया। इसके बाद अभियुक्त ने घायल मजदूर के बैग से एक बंडल खोला और मुट्ठी भर पैसे बिखेर दिए। मौके पर पहुंचे मोचीपाड़ा थाना के अधिकारियों ने अभियुक्त को पकड़ लिया और उसे बाद में नारकेलडांगा थाने की पुलिस को सौंप दिया। अभियुक्त का नाम राजा शकट है। वह झारखंड का रहनेवाला है। वहीं घायल युवक को एनआरएस अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर हुई। मध्य कोलकाता के एक युवक को रेलवे में ठेका मजदूर की नौकरी मिली थी। उसका अपने एक सहकर्मी के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कई बार उनके बीच मारपीट भी हो जाती थी। अन्य सहकर्मी दोनों को अलग कर देते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई थी। शहर का रहने वाला युवक 2 लाख रुपये से भरा बैग लेकर काम के सिलसिले में सियालदह में ठेकेदार के पास आ रहा था। इस दौरान अभियुक्त राजा कथित तौर पर प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास गया और उससे बहस करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों युवक एक-दूसरे को धक्का देकर स्टेशन से बाहर चले गए। इस बीच अचानक राजा ने जेब से चाकू निकाला और उसने युवक की गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया। हमले के बाद उसने युवक का बैग छीन लिया। बैग से उसने पैसों की गड्डी निकाली और मुट्ठी में भरकर नोट फेंकने लगा। रुपये लूटे जा सकते थे लेकिन इससे पहले ही सूचना पर आरपीएफ के जवान पहुंच गये। देखा गया कि युवक लहूलुहान हालत में प्लेटफॉर्म के बाहर पड़ा था। सूचना मिलने पर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस और आरपीएफ ने बिखरे हुए पैसे एकत्र किए। राजा के भागने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि उसे नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।