कोलकाता : महानगर में दिनदहाड़े चाकू घोंपकर एक ज्वेलरी दुकान के मैनेजर की हत्या कर दी गयी। घटना कालीघाट थानांतर्गत बेनीनंदन स्ट्रीट की है। मृतक का नाम सौमेन घरा (35) है। वह हावड़ा के उदयनारायणपुर का रहनेवाला था। आरोप है कि बीच-बचाव करने आये किशोर बेटे पर भी अभियुक्त ने हमला कर दिया। घायल किशोर को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से आरोपित हमलावर अशेष सरकार उर्फ पिकलू फरार बताया जा रहा है। मृतक कालीघाट में सोने की एक दुकान में मैनेजर के पद पर काम करता था। खबर पाकर कालीघाट थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गई।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि बेनी नंदन स्ट्रीट में स्थित सोने की एक दुकान में मरम्मत का काम चल रहा था। वहां से मलबा उठाकर जा रहा एक मालवाहक वाहन सड़क किनारे स्थित फास्ट फूड की एक दुकान से टकरा गया। इससे दुकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर चालक और फास्ट फूड बिक्रेता में कहासुनी हो गई। शोर सुनकर मरम्मत कार्य करवाने में व्यस्त सौमेन सोने की दुकान से बाहर आया। तभी स्थानीय व्यक्ति एवं हत्या का अभियुक्त अशेष सरकार उर्फ पिकलू मौके पर पहुंचा और सौमेन के साथ झगड़ा करने लगा। पिकलू से सौमेन की तीखी बहस शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान पिकलू ने अचानक जेब से धारदार चाकू निकाला और सौमेन के सीने, पेट और गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। खुद को बचा नहीं पाने के कारण सौमेन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपित पिकलू का एक परिचित अंकुर सरकार दौड़कर मौके पर पहुंचा। उसने पिकलू को मौके से हटाने की कोशिश की। आरोप है कि पिकलू ने उस लड़के की भी बुरी तरह से पिटाई कर दी। वह भी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित वहां से भाग निकला। इस दौरान उसके भागने की तस्वीर इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर, सौमेन और अंकुर को जब एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने हावड़ा निवासी सौमेन को मृत घोषित कर दिया, वहीं अंकुर को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पिकलू के खिलाफ इलाके में रंगदारी और मारपीट समेत कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का पहले भी आरोप लग चुका है। इस घटना के बाद मौका पाकर पिकलू वहां से भाग गया। पुलिस ने अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।