होटल में पलंग के बक्से में था रक्तरंजित शव

पार्क स्ट्रीट थाना के रफी अहमद किदवई रोड की घटना
पार्क स्ट्रीट स्थित इसी  होटल के कमरे में की गयी युवक की हत्या
पार्क स्ट्रीट स्थित इसी होटल के कमरे में की गयी युवक की हत्या
Published on

कोलकाता : महानगर में एक होटल के कमरे में पलंग के बक्से के अंदर से एक युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। घटना पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत रफी अहमद किदवई रोड स्थित होटल अलीबुर्ज की है। मृतक का नाम राहुल लाल (22) है। वह कोलीन लेन का रहनेवाला था। उसके साथ आये दो अन्य युवकों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है। घटना स्थल पर पार्क स्ट्रीट थाना और डीडी के अधिकारी पहुंचकर जांच में जुट गये हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर हत्या की आशंका जता रही है। मृतक के सर और चेहरे पर चोट के निशान हैं और शरीर में रक्त लगा हुआ था। शव में पहले ही सड़न शुरू हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से नमूना संग्रह किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम में प्राथमिक तौर पर पता चला है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गयी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, बुधवार यानी 22 अक्टूबर की शाम 5 बजे तीन युवकों ने होटल में कमरा बुक किया था। थोड़ी देर बाद एक युवक बाहर गया और रात 11:20 बजे वापस आया। इसके बाद दूसरा युवक उसके साथ बाहर गया। गुरुवार की सुबह होटल का कमरा खुला नहीं था। सुबह एक अन्य अतिथि ने जब बगल में कमरा लिया तो बदबू महसूस की। दूसरे दिन उसी कमरे के फ्लोर में काले रंग का निशान पड़ा देख लोगों ने सफाई कर्मी को बुलाकर साफ सफाई करायी लेकिन उसे शक नहीं हुआ। इस बीच गुरुवार की रात और फिर शुक्रवार की सुबह दुर्गंध बढ़ने पर होटल के दूसरे कमरे में रह रहे दपंति ने प्रबंधन से शिकायत की। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने कमरे की जांच की तो पलंग के बक्से में युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ पाया। होटल कर्मियों ने फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस होटल कर्मचारियों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज की जांच और युवकों के आगमन, उनके संपर्क और शराब सेवन की जानकारी जुटा रही है। मृतक का कमरा बायन लाल के नाम पर बुक किया गया था। वह ओडिशा का रहनेवाला है। बायन लाल मृतक का रिश्तेदार बताया गया है । एक बेहरा नामक व्यक्ति के साथ एक अन्य आदमी भी घटना की रात होटल में मृतक के साथ आया था। आरोप है कि उस रात तीनों ने जमकर शराब पी थी। पुलिस जांच कर रही है कि उसका आधार कार्ड युवकों के पास कैसे पहुंचा। इसके अलावा पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in